शुक्रवार, 28 मार्च 2008

कृषि प्रधान देश में असहाय कृषक



अगर किताबों और आंकड़ों की बात करें तो भारत की पहचानं कृषि प्रधान देश के रूप में की जाती है। परन्‍तु अगर कृषि प्रधान देश के किसान सरकार की उपेक्षा के शिकार और ऋणग्रस्‍त होकर आत्‍महत्‍या करने पर मजबूर हो रहे हों तो यह उस देश के लिये बड़ा ही शर्मनाक और शोचनीय विषय है।
उससे भी ज्‍यादा सोचने का मुद्दा यह है कि वह किसान तो मौत को गले लगाकर मुक्ति पा लेते हैं परन्‍तु उनके पीछे उस परिवार की स्‍थिति क्‍या होती होगी ,इस बात का अंदाजा लगाना ही बहुत कठिन है। जिस परिवार का मुखिया उन्‍हें कर्ज तले दबा छोड़ गया हो, जिनके पास गरीबी और अभाव ही उनकी पूंजी और पुश्‍तैनी विरासत रह गयी हो। उस परिवार के बारे में शायद ही कोई सोचता होगा।

हमारे देश में समपन्‍नता और विपन्‍नता के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं। एक ओर है घोर दुर्गति और वहीं दूसरी ओर है आराम देह जिन्‍दगी। हांलाकि इस बार के बजट में सरकार ने आर्थिक पैकेज देकर किसानों को इस संकट से उबारने की जो घोषणा की है, वह प्रंशसनीय है। परन्‍तु इस बात का भी एक दुखद पक्ष यह है कि सरकार ने किसानों के लिये ऋणमाफी की जो घोषणा की है वह सिर्फ उन बड़े किसानों के लिये फायदेमंद है जिन्‍होने बैंक से ऋण लिया है। परन्‍तु आत्‍म‍हत्‍या करने वाले किसानों मे उन किसानों की संख्‍या अधिक है जिन्‍होने साहूकारों से ऊंची दरों पर कर्जा लिया है और अब चुकाने में असमर्थ हैं। उनके लिये सर‍कार की ऋणमाफी की योजना अर्थहीन है, ज‍बकि उन्‍हें ही सबसे अधिक सहायता की आवयश्‍कता है।

सरकार को चाहिये कि वह ऐसे किसानों को बैंक से बिना ब्याज के या फिर कम दर पर ऋण उपलब्‍ध कराये ताकि वे साहूकारों का कर्जा चुका पाऐं। जहां सरकार 60 हजार करोड़ का नुकसान उठा रही है वहीं थोड़े और नुकसान का जिम्‍मा लिया जा सकता है। अन्‍यथा सरकार के कर्जमाफी के पश्‍चात भी ये आत्‍महत्‍याओं का सिलसिला नहीं रूकेगा। और ना ही उनके परिवार की दुर्गति होने से कोई रोक पाऐगा।

6 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

दीप्ती जी आप की बात से मैं सहमत हूँ ,किसान कि हालात बहुत ही गम्भीर है। सरकार के कर्ज माफी से कुछ नही होने वाला है। जरूरत है एक विधिवत रञप में इस समस्या से निदान पाने के लिए कार्यक्रम बनाने कि।अच्छे लेख के लिए बधाई

विजय गौड़ ने कहा…

किसानो के परति आपकी चिन्ता वाजिब है.

Unknown ने कहा…

आपकी बात में दम है. ज्‍वलंत विषय उठाने के लिए धन्‍यवाद

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

समृद्धि का छद्म जब टूटता, बिखरता है तो आत्महत्या होती है।
समस्या का व्यक्तिगत/मनोवैज्ञानिक पहलू ज्यादा सशक्त है।
और कर्ज माफी तो प्लेसबो है - एक एडिक्टिव प्लेसबो।

राज भाटिय़ा ने कहा…

अरे दीप्ती जी इस देश मे किसान ओर फ़ोजी जवान की किसी को कोई फ़िक्र नही, ओर ना ही देश की फ़िक्र हे फ़िक्र हे तो इन नेताओ को अपने बच्चो, उन के आगे बच्चो की, अपनी तिजोरियो की हे,हम जेसे लोग यु ही चिखाते चिल्लते एक दिन मर जाये गे.मरे गे तो यह भी हम इंसान की मोत मरे गे, ओर यह शेतान की मोत

बेनामी ने कहा…

ये अच्छी बात है कि आप पत्रकारिता कर रही है और अभी से लिख रही है, अच्छा लिख रही है .अच्छा लगा आपको पढ़ कर. आगे भी खोशिश करूँगा की आपके ब्लॉग पर भ्रमण करू. रुपेश